यमुनोत्री हाईवे बारिश व बर्फबारी के चलते फूलचट्टी के पास दलदल में तब्दील होने से बीते शनिवार रात एक ट्रक दलदल में फंस गया जिससे यहां वाहनों की आवाजाही ठप हो गई थी। रविवार दोपहर तक ट्रक को हटाकर आवाजाही सुचारू की गई।
यमुनोत्री हाईवे पर फूलचट्टी क्षेत्र में सड़क सुधारीकरण का काम चल रहा है लेकिन क्षेत्र में बारिश व बर्फबारी के चलते हाईवे दलदल में तब्दील हो गया है जिससे यहां ट्रैफिक जाम की समस्या उत्पन्न हो रही है। क्षेत्र के जसपाल परमार ने बताया कि बीते शनिवार रात करीब नौ बजे बड़कोट से जानकीचट्टी की ओर आ रहा एक ट्रक फूलचट्टी के पास दलदल में फंस गया था जिससे बड़े वाहनों की आवाजाही बंद हो गई थी। ट्रक के फंसने से यहां छोटे वाहन जोखिम के साथ आवाजाही कर रहे थे। रविवार दोपहर बाद किसी तरह ट्रक को यहां से निकाला गया जिससे बड़े वाहनों की आवाजाही हो पाई।