Read in App


• Fri, 28 May 2021 12:15 pm IST


आईडीपीएल को करें पुनर्जीवित : किशोर


टिहरी-कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व वनाधिकार आंदोलन के प्रणेता किशोर उपाध्याय ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र भेजकर देश में कोरोना वैक्सीन की कमी को दूर करने के लिए ऋषिकेश स्थित बंद पड़ी दवा फैक्ट्री आईडीपीएल को पुनर्जीवित करने की मांग की। कहा कि आईडीपीएल ऋषिकेश में कोरोना वैक्सीन का उत्पादन किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्र की स्वास्थ्य सेवाए बदहाल है। बीमार व्यक्ति को देहरादून, हल्द्वानी पहुंचाने से पहले ही अधिकांश की मौत हो जाती है। सरकार को उत्तराखंड में बंद पड़ी दवा फैक्ट्री को फिर से शुरू करना चाहिए।