Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 5 Feb 2022 4:28 pm IST

अपराध

हैवान बनी महिला केयरटेकर


गुजरात के सूरत से एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है। जहां एक महिला केयरटेकर ने एक 8 महीने की बच्ची के बाल खींच उसे निर्ममता से बिस्तर पर पटक दिया। जिसके बाद बच्ची पहले रोई फिर शांत हो गई। ताज़ा जानकारी के मुताबिक इसके बाद बच्ची को अस्पताल में आईसीयू में भर्ती करवाया गया है।आपको बता दें की बच्ची का परिवार सूरत के रंदेर पालनपुर पाटिया में रहता है। वहीं 
 बच्ची के माता-पिता दोनों नौकरीपेशा हैं, इसलिए उन्होंने अपने बच्चों की देखभाल के लिए एक केयरटेकर रखा था। हालांकि, दंपती ने अपने घर में एक सीसीटीवी कैमरा तब लगाया जब उनके पड़ोसियों ने उन्हें सूचित किया कि उनकी बच्ची उनकी अनुपस्थिति में रोती है। इसी के चलते कैमरे ने केयरटेकर के बच्चे को बेरहमी से पीटने वाला दृश्य कैद कर लिया। वीडियो में वह बार-बार बच्ची का सिर बिस्तर से टकराती नजर आ रही हैं। साथ ही वह उसके बालों को घुमाती और उन्हें बेरहमी से थप्पड़ मारती भी नजर आ रही हैं।