कोरोना संक्रमण के बीच होली के लिए हुई गाइडलाइन्स जारी
वर्तमान में कोरोना संक्रमण फिर से तेज़ी से बढ़ता हुआ दिख रहा है। इसी बीच होली का भी त्यौहार है जो की 28-29 मार्च को मनाई जाएगी। बढ़ते संक्रमण को देखते हुए प्रदेश सरकार ने गाइडलाइन्स जारी की हैं। 28 मार्च को होलिका दहन के दौरान कार्यस्थल की क्षमता के सिर्फ 50 प्रतिशत लोगों को ही अनुमति दी जाएगी। अनावश्यक भीड़ नहीं लगाने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही होली मिलन समारोह पर भी अधिकतम 100 लोग ही प्रतिभाग कर पाएंगे। वहीँ कन्टेनमेंट जोन पर होली मानना पूर्णता प्रतिबाधित होगा। इसके अलावा मास्क, सैनीटाईजर के साथ कोविड की सभी गाइडलाइन्स का पालन करने को कहा गया है।