हरिद्वार। बहादराबाद पुलिस ने महिला का मोबाईल फोन छीनकर फरार हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से महिला से छीने गए मोबाईल फोन के साथ एक चाकू भी बरामद हुआ है। शान्तरशाह निवासी महिला ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ उनका मोबाईल फोन छीनने के संबंध में रिपोर्ट दर्ज करायी थी। बदमाशों की धरपकड़ के प्रयासों में जुटी पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर तीन आरोपियों सोनू, शुभम व सचिन को गिरफ्तार कर लिया। तीनों आरोपी ग्राम बहादरपुर सैनी के रहने वाले हैं। आरोपियों के कब्जे से महिला से छीना गया मोबाईल फोन, घटना में प्रयुक्त बाईक तथा एक चाकू भी बरामद हुआ। पुलिस टीम में एसआई अकरम अहमद, एसआई हेमदत्त भारद्वाज, कांस्टेबी बलवीर चैहान शामिल रहे।