Read in App


• Thu, 25 Feb 2021 2:23 pm IST


राज्य में बीते 11 दिनो में पेट्रोल और डीजल के दामो इतनी बढ़ोतरी



उत्तराखंड में पेट्रोल और डीजल के दाम आसमान छू रहे है । वहीं इन बढ़ते दामो से आम जन काफी परेशान नजर आ रहा है । आज यानी 25 फरवरी को पेट्रोल ₹ 89.69 कीमत में बीका , तो वहीं डीजल की कीमत ₹ 81.95 पैसे नजर आई । लिहाज़ा बीते 11 दिनो में उत्तराखंड राज्य में पेट्रोल और डीजल के दामो में कितना इज़ाफा हुआ  है  । ये हम आपको बताते है ।

 आपको बता दें, कि आज से ठीक दस 11 दिन पहले  यानी 14 फरवरी को राज्य में पेट्रोल की कीमत 88  ₹.01 पैसे थी , लेकिन अब ये बढ़कर ₹ 89 ₹.69 पैसे हो चुकी है ।  बीते 11 दिनो में पेट्रोल की कीमत में 1.68 पैसे की बढ़ोतरी हुई है  ।

 दूसरी ओर  डीजल के दामो में भी लगातार बढ़ोतरी दर्ज की जा  रही है  ।  11 दिन पहले 14 फरवरी को डीजल के दाम  79 ₹.68 पैसे थे वही अब ये बढ़कर 81 ₹.95 पैसे हो चुके है । पीछले 11 दिनो में डीजल की किमतो में 2 रुपये 27 पैसे की वर्धी हुई है ।

चलिए विस्तार में जानते है कि बीते दस दिनो में पेट्रोल और डीजल के दाम कहां से कहां पहुँच गए है ।