Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 8 Dec 2022 8:00 am IST

नेशनल

आज से दो दिन उत्तराखंड दौरे पर रहेंगी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, जानिए तय कार्यक्रम...


राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आठ दिसंबर को उत्तराखंड के दो दिवसीय दौरे पर देहरादून पहुंचेंगी। यहां राष्ट्रपति मुर्मू प्रदेश सरकार की दो योजनाओं का लोकार्पण और एक योजना का शिलान्यास करेंगी। 

बताया जा रहा है कि, प्रदेश में केंद्र सरकार की ओर से शुरू की गई तीन योजनाओं का लोकार्पण का कार्यक्रम भी प्रस्तावित है। राष्ट्रपति आज शाम उत्तराखंड पहुंचेंगी। अपने दौरे के पहले दिन वह देहरादून राजभवन में प्रदेश सरकार के पिथौरागढ़ में बनाए गए 200 बेड के अस्पताल और काशीपुर के ग्रामीण हाट का लोकार्पण करेंगी। 

राष्ट्रपति चंपावत, मोतीनगर, हल्द्वानी और रुद्रपुर के जिला अस्पतालों में 50-50 बेड के क्रिटिकल केयर ब्लाक का शिलान्यास करेंगी। वहीं राष्ट्रपति द्वारा ऊर्जा मंत्रालय की पिथौरागढ़ में उत्तर क्षेत्र के लिए बनाई गई विद्युत वितरण सुदृढ़ीकरण योजना, नेटवार-मोहरी जलविद्युत परियोजना और राजकीय मेडिकल कालेज, अल्मोड़ा का लोकार्पण भी करेंगी।