भारत समेत 6 अन्य देशों ने संयुक्त राष्ट्र की मान्यता देने वाले प्रस्ताव के खिलाफ मतदान किया है। जिससे छह मानवाधिकार समूहों को बड़ा झटका लगा है। दरअसल ये प्रस्ताव अमेरिका की तरफ से लाया गया था।
बता दे कि, इस प्रस्ताव में इन 6 समूहों को संयुक्त राष्ट्र आर्थिक और सामाजिक परिषद में विशेष सलाहकार का दर्जा देने की मांग की गई थी। 54 सदस्यीय आर्थिक और सामाजिक परिषद की बैठक में, गैर-सरकारी संगठनों की समिति ने विशेष सलाहकार स्थिति के लिए 203 मानवाधिकार समूहों की सिफारिश की। जिनमें 6 अन्य गैर-सरकारी संगठनों, जिसमें विकिपीडिया चलाने वाली संस्था भी शामिल है। इन्हें संयुक्त राज्य अमेरिका के प्रस्तावित एक मसौदे में लिस्ट में जोड़ा गया था। लेकिन भारत समेत छह देशों ने इनके खिलाफ मतदान कर बड़ा झटका दे दिया।
संयुक्त राष्ट्र की वेबसाइट की एक रिपोर्ट के मुताबिक, संयुक्त राज्य अमेरिका के प्रतिनिधि ने प्रस्तुत परिषद के साथ सलाहकार का दर्जा प्राप्त करने वाले गैर-सरकारी संगठनों की लिस्ट पर मसौदा प्रस्ताव ने एक संक्षिप्त हलचल पैदा की। कुल 36 देशों के प्रायोजित मसौदा प्रस्ताव ने समिति के प्रस्तावित सूची में 6 अतिरिक्त गैर-सरकारी संगठनों की सिफारिश की।