Read in App


• Mon, 3 Jun 2024 3:49 pm IST


हल्द्वानी : डीएम और ऑब्जर्वर ने मतगणना स्थल का किया निरीक्षण


हल्द्वानी: 4 जून को लोकसभा चुनाव के मतों की गणना होनी है. मतगणना को लेकर सभी तैयारियां पूरी हो गई हैं. मतगणना से ठीक एक दिन पहले आज जिलाधिकारी नैनीताल वंदना सिंह और ऑब्जर्वर गगनदीप सिंह ने हल्द्वानी स्थित एमबीपीजी डिग्री कॉलेज में बने मतगणना स्थल का निरीक्षण करते हुए सभी व्यवस्थाओं का जायजा लिया.जिलाधिकारी वंदना सिंह ने बताया कि नैनीताल जिले की 6 विधानसभा सीटों की मतगणना 4 जून को सुबह 8 बजे से एमबीपीजी कॉलेज में शुरू होगी. प्रत्येक विधानसभा सीट के लिए 14 टेबल लगाए जाएंगे. यानी 6 विधानसभा सीटों के लिए 84 टेबल में मतगणना की जाएगी. इसमें 387 कर्मचारी मतगणना के लिए प्रशिक्षण देकर तैयार किए गए हैं. इसके अलावा केंद्रीय ऑब्जर्वर समेत रिटर्निंग ऑफिसर और सहायक रिटर्निंग ऑफिसर पूरी मतगणना की तैयारी कर चुके हैं. सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर नैनीताल रोड से ट्रैफिक डायवर्जन किया गया है.