Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sun, 12 Sep 2021 7:47 am IST


दिल्ली से लापता युवक हरिद्वार में सकुशल मिला


हरिद्वार। दिल्ली के एक युवक का हरिद्वार में अपहरण होने की सूचना से पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। कोतवाली पुलिस रात भर युवक को बाबाओं के आश्रम और ठिकानों पर ढूंढती रही। पुलिस की मेहनत रंग लाई और आखिरकार तड़के युवक सही सलामत बरामद हो गया। पुलिस की ओर की गई पूछताछ में अपहरण और फिरौती की कहानी झूठी निकली। सीओ सिटी अभय प्रताप सिंह, कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह की अगुवाई में पुलिस टीम सक्रिय हो गई। पुलिस ने कुछ ही घंटे में युवक को उत्तरी हरिद्वार के सांई गंगा घाट से बरामद कर लिया। पूछताछ में युवक ने बताया कि वह खुद ही तीन हफ्ते पूर्व घर से बिना बताए चला आया था, उसे लगता था कि उस पर भूत-प्रेत का साया है, इसलिए वह हरिद्वार चला आया। उसकी मुलाकात यहां दो दिन पूर्व गंगा घाट पर एक फक्कड़ साधु से हुई थी, वह अपनी मर्जी से ही उनके साथ यहां रह रहा था। सीओ सिटी अभय प्रताप सिंह ने बताया कि फक्कड़ साधु ने ही युवक के यहां होने की सूचना परिजन को देते हुए दो दिन खाना खिलाने की एवज में दक्षिणा लेकर आने की बात कही थी, इस बात को परिजन ने फिरौती समझ लिया। बताया कि युवक स्नातक की पढ़ाई कर चुका है और मध्यमवर्गीय परिवार से ताल्लुक रखता है। बाबा का कहना था कि उसने दो दिन युवक को खाना खिलाया है, इसलिए आते समय कुछ दक्षिणा भी लेते आना। इस पर युवक के पिता ने दिल्ली पुलिस के कंट्रोल रूम को सूचना दे दी कि उसके बेटे का अपहरण किया हुआ है और बाबा फिरौती मांग रहा है। शहर कोतवाल अमरजीत सिंह ने बताया कि अपहरण और फिरौती के बाद झूठी निकली है। युवक का परिवार हरिद्वार के लिए रवाना हो गया है।