टेस्ला के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर (सीईओ) एलन मस्क ने बुधवार को स्पष्ट किया कि वह प्रीमियर लीग फुटबॉल क्लब मैनचेस्टर यूनाइटेड को नहीं खरीद रहे हैं। दरअसल, मस्क ने हाल ही में एक ट्वीट किया था और उन्होंने प्रतिष्ठित फुटबॉल क्लब खरीदने को लेकर बात कही थी। मस्क ने लिखा था- मैं रिपब्लिकन पार्टी के लेफ्ट हाफ और डेमोक्रेटिक पार्टी के राइट हाफ का समर्थन करता हूं। इस ट्वीट के तुरंत बाद उन्होंने लिखा था- मैं मैनचेस्टर यूनाइटेड को खरीद रहा हूं।मस्क के इस ट्वीट ने मैनचेस्टर यूनाइटेड के फैन्स को चौंका दिया था और सोशल मीडिया पर इसकी बातें होने लगी थीं। इसके बाद जब एक यूजर ने उनसे पूछा कि क्या वह क्लब खरीदने के अपने इरादे के बारे में गंभीर हैं? इस पर मस्क ने जवाब दिया- नहीं, यह ट्विटर पर लंबे समय से चल रहा मजाक है। मैं कोई स्पोर्ट्स टीम नहीं खरीद रहा हूं।