DevBhoomi Insider Desk • Fri, 5 Aug 2022 6:42 pm IST
देहरादून-सहस्त्रधारा रोड का चौड़ीकरण, नैनीताल HC ने एक बार फिर पेड़ों के कटान पर लगाई रोक
उत्तराखंड हाईकोर्ट ने देहरादून सहस्त्रधारा रोड के चौड़ीकरण के लिए 2057 पेड़ों के प्रस्तावित कटान के खिलाफ दायर जनहित याचिका पर एक बार फिर सुनवाई की. इस मामले की सुनवाई के बाद मुख्य न्यायधीश विपिन सांघी व न्यायमूर्ति आरसी खुल्बे की खंडपीठ ने पेड़ों की कटान पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी है. आज हुई सुनवाई के दौरान कोर्ट ने राज्य सरकार सहित याचिकाकर्ता को 16 अगस्त तक जवाब पेश करने निर्देश दिए हैं. साथ ही इस मामले की अगली सुनवाई 17 अगस्त की तिथि नियत की है.