Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 3 Aug 2023 2:06 pm IST


पेट्रोल पंप पर युवकों ने की सेल्समैन के साथ मारपीट, घटना का वीडियो वायरल


देहरादून: थाना प्रेमनगर अंतर्गत आने वाले केरी गांव स्थित कृष्णा फिलिंग स्टेशन पेट्रोल पंप में 10 से 12 युवकों ने पेट्रोल पंप के सेल्समैन के साथ मारपीट की. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया है. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. घटना के बाद उक्त युवक मौके से फरार हो गए. पीड़ित की तहरीर के आधार पर 10 से 12 अज्ञात युवकों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया. जिसके बाद प्रेमनगर पुलिस ने 2 युवकों को बीती रात गिरफ्तार कर लिया है.
कुलवेन्द्र निवासी हरिद्वार ने शिकायत दर्ज कराई थी कि वह प्रेमनगर के केरी गांव स्थित कृष्णा फिलिंग स्टेशन पेट्रोल पंप पर सेल्समैन का काम करता है. मंगलवार की रात करीब एक बजे वह एक वाहन में सीएनजी डाल रहा था. तभी एक गाड़ी आई. उसका चालक लगातार हॉर्न बजा रहा था. कुलवेंद्र ने गाड़ी सवार युवक से कहा कि पहले में इस गाड़ी को सीएनजी भर दूं, उसके बाद आपकी गाड़ी में सीएनजी डाल दूंगा. ये बात सुनकर गाड़ी सवार वहां से चला गया और थोड़ी देर बाद 10-12 लोगों को साथ लेकर आया. जिसके बाद उन्होंने सेल्समैन के साथ मारपीट शुरू कर दी.