Read in App


• Wed, 31 Mar 2021 9:15 am IST


जाम में फंस गई एसएसपी की गाड़ी सीपीयू के इंस्पेक्टर समेत 12 पुलिसकर्मी सस्पेंड


हरिद्वार। मंगलवार की शाम एसएसपी सेंथिल अबूदई की गाड़ी रानीपुर मोड़ पर जाम में फंस गई एसपी ने देखा कि वहां कोई भी पुलिसकर्मी यातायात नियंत्रण के लिए तैनात नहीं था जबकि यह मोड़ शहर का सबसे व्यस्त कम चौराहा है। यहां तैनात किए गए ट्रैफिक पुलिस के दो सिपाही भी नदारद मिले जबकि सीपीयू के कर्मचारी भी आसपास मौजूद नहीं थे आकस्मिक चेकिंग के दौरान रानीपुर मोड़ पर ड्यूटी पर नियुक्त यातायात पुलिस के 2 कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए। एस एसएसपी द्वारा सीपीयू प्रभारी एवं उनके अधीनस्थ कर्मचारियों को मौके पर यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से व्यवस्थित करने हेतु  बुलाया गया तो सीपीयू टीम का रिस्पांस टाइम सही नहीं होने पर एसएसपी महोदय द्वारा तत्काल प्रभाव से निम्नलिखित अधिकारी एवं कर्मचारियों को निलंबित किया l

 निरीक्षक सीपीयू रतनमणी सेमवाल, उ0नि0 सीपीयू सोहन लाल जोशी उ0नि0 सीपीयू धर्मवीर,
हे0कानि0 यातायात  सुनील कुमार
कानि0  cpu अशोक कुमार, 
कानि0  cpu विनोद चौहान, 
कानि0 cpu पंकज रावत 
कानि0  cpuअंकित थपलियाल 
कानि0 cpuअमित कुमार 
कानि0 cpuप्रशान्त मिश्रा 
कानि0 cpu मुकेश पवार
कानि0 यातायात शेर सिंह।