Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 28 Sep 2021 6:07 pm IST

इंटरव्यू

यंग इंडियंस देहरादून चैप्टर के प्रेसिडेंट राहुल सिंघल से ख़ास बातचीत



यंग इंडियंस देहरादून चैप्टर उत्तराखंड में सीआईआई की एक युवा विंग है। यंग इंडियंस द्वारा देहरादून शहर में कई तरह की गतिविधियां आयोजित की जाती हैं, जिनके द्वारा समाज में अलग अलग विषयों पर संदेश दिया जाता है। इसी कड़ी में यंग इंडियंस द्वारा 3 अक्टूबर को एक्स्प्लोर योर टाउन 2.0 नाम से एक रैली का आयोजन किया जा रहा है। इस रैली का उद्देश्य समाज को ट्रैफिक नियमों और सड़क सुरक्षा पर जागरूक करना है। इस विषय पर देवभूमि इनसाइडर ने यंग इंडियंस देहरादून चैप्टर के प्रेसिडेंट राहुल सिंघल से बात की। आइये देखते हैं बातचीत के कुछ अंश...............