हरिद्वार। हरिद्वार शहर कोतवाली में तैनात सिपाही का एटीएम कार्ड बदलकर किसी ने उसके खाते से एक लाख रुपए निकाल लिए। सिपाही की शिकायत पर कनखल पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। हरिद्वार कोतवाली में तैनात कांस्टेबल शंकर लाल का कनखल में बैंक शाखा में खाता है। वह 28 तारीख को बैंक शाखा के एटीएम से नगदी निकालने पहुंचे थे। आरोप है कि एटीएम कार्ड का संचालन न कर पाने के कारण वहां मौजूद एक व्यक्ति ने मदद का भरोसा दिलाया। मदद के दौरान युवक ने एटीएम कार्ड बदल दिया और मशीन में खराबी होने की बात कही। आरोप है कि कुछ घंटों बाद उनके मोबाइल पर खाते से एक लाख की रकम निकालने का मैसेज आया। कनखल थाना प्रभारी कमल कुमार लुंठी ने बताया क िएटीएम में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज भी चेक की जा रही है। साइबर सेल से भी इस संबंध में मदद ली जा रही है।