लोहाघाट। पीजी कॉलेज में नमामि गंगे और अर्थ गंगे परियोजना के तहत लोक पर्व हरेला पखवाड़ा मनाया गया। इस दौरान पौध रोपण और जागरूकता रैली निकाली।प्राचार्य डॉ. संगीता गुप्ता ने जागरुकता का रैली का हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। नोडल अधिकारी डॉ. सुमन पांडेय के नेतृत्व में छात्र-छात्राओं और कॉलेज परिवार ने नगर में रैली निकालकर लोगों को जागरूक किया। इस मौके पर डॉ. एके द्विवेदी, डॉ. दीपक जोशी, डॉ.राधनंदन नौटियाल, डॉ. सुनील कुमार, डॉ. स्वाति जोशी, डॉ. सरोज यादव, रमेश चंद्र भट्ट, सुनील कुमार राय, डॉ. लता कैड़ा, डॉ. अर्चना त्रिपाठी, डॉ. कमलेश सक्टा, नवीन राय, मंजू विशाखा आदि रहीं।