पहाड़ की ठंडी हवा के बीच सुकून के कुछ पल, दूर तक फैले चीड़-देवदार के पेड़ और पर्वतों की ओट में छिपता शाम का सूरज...ये दृश्य सपने जैसा लगता है, लेकिन उत्तराखंड में ऐसी कई जगहें हैं, जहां ये सपना हर दिन, हर शाम सच होता है। पहाड़ों की रानी मसूरी ऐसी ही जगहों में से एक है, जहां इन दिनों विंटर लाइन का दुर्लभ नजारा देखने को मिल रहा है। इस मनमोहक दृश्य को देखने के के लिए देश के कोने-कोने से हजारों सैलानी मसूरी पहुंच रहे हैं। इन दिनों लगातार जारी बारिश के बीच मसूरी में शाम के समय आसमान में एक सीधी लाल रेखा दिखती है, जिसका नजारा शानदार होता है। प्रकृति की इस अनोखी कारीगरी को विंटर लाइन के नाम से जाना जाता है।