विकासखंड के अलग-अलग स्थानों पर रामलीलाओं का मंचन जारी है। चांदीखेत की रामलीला में राम निषाद मिलन ,दशरथ मरण, भरत मिलाप के सुंदर दृश्यों का मंचन कलाकारों द्वारा किया गया। वहीं जमणिया रामपुर में महिलाओं की दिन की रामलीला में कुंभकरण मेघनाथ वध के साथ सुलोचना सती के प्रसंगों का मंचन किया गया। इसका दर्शकों ने भरपूर आनंद लिया। रामलीला देखने दूर गांव से भी लोग पहुंच रहे हैं। चांदीखेत में रामलीला मंचन में दशरथ की भूमिका मोहन सिंह रावत, केकई नंदन मेहरा, मंथरा प्रेम गिरी, राम शीतल गोस्वामी, लक्ष्मण हर्षिता, सीता संध्या, सुमंत प्रेम घनश्याम, भरत रितु, शत्रुघ्न प्रियांशी ,बाल्मीकि चेतन अग्रवाल, कौशल्या चंदन सिंह, सुमित्रा गगन कुमार, वशिष्ठ कैलाश ,निषाद परिवार हिम्मत गिरी ने निभाई। मंच संचालन क्रमशः लीला रंगेला जोशी व डॉ. विनोद छिमवाल ने किया ।