Read in App


• Tue, 16 Jul 2024 4:52 pm IST


डामरीकरण के लिए तहसील और लोनिवि में प्रदर्शन


गैरसैंण। ब्लाॅक के पांच गांवों को जोड़ने वाली सड़क रिखोली-सेरा के डामरीकरण की मांग को लेकर ग्रामीणों ने तहसील मुख्यालय और लोनिवि कार्यालय पर ढोल दमाऊं के साथ प्रदर्शन किया। साथ ही लोनिवि कार्यालय के खिलाफ नारेबाजी की। इसके बाद तहसील प्रशासन के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर जल्द कार्रवाई करने की मांग की। तहसील के रिखोली, नैल, कुमोली, जागड़ी और सेरा गांवों के लिए वर्ष 2013-2014 में 5 किमी सड़क का निर्माण लोनिवि ने किया लेकिन सड़क पर डामर नहीं बिछाया गया। ऐसे में यहां आवागमन जोखिम भरा साबित हो रहा है। इससे नाराज ग्रामीण सोमवार को पूर्वाह्न 11 बजे ढोल दमाऊं के साथ तहसील मुख्यालय पहुंचे और प्रदर्शन किया। तहसील प्रशासन के माध्यम से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को ज्ञापन भेजा। इसके बाद रामलीला मैदान होते हुए लोनिवि कार्यालय पहुंचे और प्रदर्शन करते हुए सड़क निर्माण न होने पर आक्रोश जताया। ग्रामीणों ने लोनिवि के अधिकारियों से वार्ता करते हुए जल्द डामरीकरण की मांग की। कहा कि पांच किमी सड़क के लिए दस साल से डामरीकरण की मांग कर रहे हैं। प्रदर्शन करने वालों में कांग्रेस नगर अध्यक्ष सुरेंद्र बिष्ट, पूर्व सभासद जगदीश ढोंडियाल, ब्लाॅक कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष केएस बिष्ट, ममंद की लखुली देवी, दिनेश ढोंडियाल, सलीम, कविता, रामी, राधा, हसीना, रूबिया, मुन्नी, हीरा आदि मौजूद थे। दूसरी ओर लोनिवि के ईई जेपी थपलियाल ने बताया कि दो साल पूर्व इसका प्रस्ताव शासन में भेजा गया लेकिन स्वीकृति नहीं मिल पाई। पुन: इसका प्रस्ताव एवं इस्टीमेट बनाकर शासन को भेज दिया जाएगा।