अफगानिस्तान में संकट का दौर जारी है । इसी बीच भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से फोन पर बात की। बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री मोदी और पुतिन के बीच करीब 45 मिनट तक विभिन्न मुद्दों पर बातचीत हुई। फोन पर हुई बातचीत के दौरान अफगानिस्तान के मौजूदा हालात पर भी विस्तार से चर्चा हुई। दोनों नेताओं ने साथ मिलकर इस संकट से निपटने के लिए काम करने की इच्छा जाहिर की।