चम्पावत : बनबसा के मिनी स्टेडियम में आयोजित तृतीय स्व.कैप्टन भूपाल सिंह थापा मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कारगिल इलेवन ने केनाल-बी को 33 रनों से हराकर खिताब पर कब्जा जमाया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी कारगिल इलेवन की टीम ने 16 ओवरों में नौ विकेट खोकर 114 रन बनाए। टीम की ओर से सर्वाधिक 32 रन किशन और 27 रन सूरज सक्सेना ने बनाए। केनाल-बी के गेंदबाज इमरान और सौरभ ने दो-दो चटकाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी केनाल-बी की टीम महज 14.2 ओवरों में सारे विकेट खोकर 81 रन पर सिमट गई। टीम की ओर से विक्की भंडारी ने 21 और माधव ने 14 रन बनाए। कारगिल इलेवन के गेंदबाज सूरज सक्सेना ने पांच और योगेश पांडे ने तीन विकेट लिए। टूर्नामेंट में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले सूरज सक्सेना को मैन ऑफ द मैच तो किशन कश्यप को मैन ऑफ द सीरीज चुना गया। मुख्य अतिथि मैक्सटोन कुक व सौरभ हॉस्पिटल के संचालक डॉ. प्रेम सिंह खड़ायत ने विजेता टीम को ट्रॉफी देकर सम्मानिक किया।