Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 9 Sep 2023 3:46 pm IST


लक्सर में कपड़े की दुकान में लगी भीषण आग, सारा सामान जलकर हुआ खाक


लक्सर के मेन बाजार में देर रात एक कपड़े की दुकान में आग लग गई. आग लगने से दुकान में रखा हुआ लाखों रुपए का सामान राख हो गया. सूचना पाकर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने बमुश्किल आग पर काबू पाया. लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी. दुकान में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया था. बताया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट के कारण यह आग लगी थी.पीड़ित दुकानदार शहजाद ने बताया कि वह रोजाना की तरह बीती शाम अपनी दुकान को बंद करके घर गया हुआ था. देर रात करीब 2:00 बजे उन्हें बाजार चौकी पुलिस ने फोन करके बताया कि उनकी दुकान में आग लग गई है. सूचना मिलते ही आनन-फानन में वह जब दुकान पर पहुंचे तो देखा कि दुकान में भयंकर लपटें उठ रही हैं.सूचना मिलते ही तत्काल फायर ब्रिगेड की टीम भी मौके पर पहुंची और दो गाड़ियों की मदद से आग को बुझाने का काम शुरू किया गया. काफी मशक्कत के बाद आग पर तो काबू पा लिया गया, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी. दुकान में रखा हुआ लाखों रुपए का कपड़ा जलकर राख हो गया था. गनीमत रही कि फायर ब्रिगेड की टीम ने समय रहते आग को बुझा दिया, नहीं तो यह आग आसपास की दुकानों में भी फैल सकती थी और एक बड़ा हादसा हो सकता था. प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि शॉर्ट सर्किट के कारण यह आग लगी थी. फिर भी पुलिस मामले की जांच कर रही है.