इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2021 के दूसरे फेज के शुरू होने से पहले कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए अच्छी खबर आई। केकेआर के स्टार ऑलराउंडर आंद्रे रसेल ने शुक्रवार को कैरेबियन प्रीमियर लीग में इतिहास रच दिया। रसेल ने सेंट लूसिया किंग्स के खिलाफ मुकाबले में 14 गेंदों में फिफ्टी जड़ी। सीपीएल की ये तेज फिफ्टी है। रसेल ने अपनी नाबाद पारी में 3 चौके और 6 छक्के जड़े। रसेल की तूफानी पारी के दम पर ही जमैका की टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 255 रन बनाए। रसेल ने 50 में से 48 रन चौके-छक्को से बनाए। रसेल ने पाकिस्तानी गेंदबाज वहाब रियाज के एक ओवर में 4 छक्के जड़े। उन्होंने रहाब के 19 वें ओवर में 29 रन बनाए। वहाब ने 3 ओवर में 61 रन दिए। रसेल से पहले ये रिकॉर्ड जेपी ड्यूमिनी के नाम था, जिन्होंने साल 2019 में 15 गेंदों में फिफ्टी जड़ी थी।