Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 1 May 2023 11:17 am IST


उत्तराखंड में सामने आए कोरोना के 35 नए मामले


देहरादून: कोरोना के मामले में उत्तराखंड के लिए रविवार का दिन राहत भरा रहा. रविवार को प्रदेश में कोरोना के केवल 35 नये मामले सामने आये. चारधाम यात्रा के लिहाज से कोरोना के मामलों में कमी आना सरकार और स्वास्थ्य विभाग के लिए राहत भरी खबर है. आज कोरोना से रिकवर होने वाले मरीजों की संख्या की बात करें तो ये आंकड़ा 77 रहा. अगर प्रदेश भर में कोरोना के एक्टिव केसों की बात करें तो प्रदेश में कोरोना के 296 एक्टिव मरीज हैं.कोरोना से पिछले 24 घंटों में कोई भी मौत नहीं हुई है. जिलेवार अगर आंकड़ों का बात करें तो आज सबसे ज्यादा कोरोना के केस देहरादून में मिले हैं. देहरादून में आज कोरोना के 24 केस मिले हैं. इसके बाद रुद्रप्रयाग जिले में कोरोना के 6 नये मरीज मिले हैं. उत्तरकाशी जिले में भी कोरोना का एक मामला आज सामने आया है. हरिद्वार जिले से 1, पौड़ी से 1 कोरोना का एक मामला सामने आया है.