Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 19 Dec 2022 10:36 am IST

मनोरंजन

Fifa World Cup Trophy के अनावरण में पहुंची दीपिका, ड्रेस ने खींचा सबका ध्यान, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहीं तस्वीरें


कतर में आयोजित हुए फीफा वर्ल्ड कप का खुमार बॉलीवुड सेलेब्स पर भी खूब चढ़कर बोला। एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण और शाहरुख खान भी अपनी फिल्म 'पठान' का प्रमोशन करने के मकसद से फीफा में पहुंचे। इस दौरान अभिनेत्री ने  लोगों से खचाखच भरे लुसैल स्टेडियम में 'फीफा विश्व कप ट्रॉफी' का अनावरण किया, जिसकी कुछ फोटोज अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।



अनावरण के वक्त दीपिका ने जो ड्रेस कैरी किया था वह सबका ध्यान आकर्षित कर रही है। एक्ट्रेस ने ढीली काली पैंट के साथ सफेद शर्ट पहनी थी। साथ ही उन्होंने टैन रंग के लैदर के ओवरकोट को टीमअप किया था जिसमें  स्टेटमेंट बेल्ट भी टॉप अप की गई थी। दीपिका ने अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए सटल मेकअप के साथ बालों को स्लीक बन में बनाकर सेट किया था। बता दें कि दीपिका पादुकोण ने अर्जेंटीना और फ्रांस के बीच होने वाले मैच से पहले स्पैनिश गोलकीपर इकेर कासिलास के साथ फीफा विश्व कप की ट्रॉफी का अनावरण किया।