पौड़ी: स्वास्थ्य मंत्री के आदेश के बाद भी जिला अस्पताल में पिछले छह महीनों से मुख्य चिकित्सा अधीक्षक का पद नहीं भरा गया है। जबकि यह जिला प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत का गृह जिला है। सीएमएस न होने से अस्पताल प्रबंधन को दिक्कतों सामना करना पड़ रहा है।महंत इंद्रेश की ओर से पीपीपी मोड पर संचालित किए जा रहे जिला अस्पताल में करीब छह महीने से सीएमएस का पद रिक्त चल रहा है। इसके चलते जिला अस्पताल के पास अपनी वित्तीय पावर तक नहीं है। ऐसे में अस्पताल प्रबंधन को वित्तीय कामों को लिए दिक्कतें झेलनी पड़ रही हैं।