उत्तरकाशी : धरासू के नये थानाध्यक्ष कमल कुमार लुंठी ने नशामुक्ति को लेकर कड़े तेवर दिखाये हैं। ब्रह्मखाल ,धरासू बैंड , कल्याणी, सिलक्यारा बैंड और महरगांव में एसओ लुंठी ने छापेमारी कर होटलों से कई शराबियों को पकड़ा और उनका मौके पर ही चालान कर कड़ी हिदायत दी। उनके साथ धरासू थाने और गेंवला चौकी के सिपाही भी मौजूद रहे। लुंठी ने व्यापारियों और वाहन चालकों से मुलाकात कर नशामुक्त समाज बनाने की अपील की। दरअसल पिछले लंबे समय से एसपी उतरकाशी ने जिले के सभी बाजारों मे नशामुक्ति पर विशेष अभियान चलाया है। थानाध्यक्ष लुंठी के इस छापेमारी का सामाजिक सरोकारों से जुड़े लोगों ने स्वागत किया। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के कई गांवों में बिक रही शराब पर भी पुलिस प्रशासन शीघ्र ही कार्यवाही करेगी। उन्होंने नशा मुक्त समाज बनाने में सबके सहयोग की अपील है। इस दौरान चौकी इंचार्ज गेंवला भी थे।