इंटरनेट
सेंसेशन शहनाज गिल हाल में एक फैशन शो में पंजाबी दुल्हन के लुक में रैंप वॉक करती
नजर आईं थीं। फैशन शो में हिस्सा लेने के बाद वहां से वापस आते समय उन्हें
एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया।
एक्ट्रेस को मुंबई हवाई अड्डे पर लाल हुडी पहने और अपना सिर भी ढकते हुए देखा गया था। इस दौरान वे कैमरों से दूर भागती नजर आईं। एक पैपराजी की ओर से शेयर किए गए वीडियो में शहनाज कैमरों से भागती नजर आ रही हैं। हालांकि ये साफ नहीं है कि वो भाग क्यों रही थीं। अभिनेत्री ने इस बार कैमरों के लिए पोज नहीं दिया। वह कार के लिए अपना रास्ता बना रही थी और जल्द ही हवाई अड्डे से निकल गईं। शहनाज कथित तौर पर सलमान खान की फिल्म “कभी ईद कभी दीवाली” के साथ बॉलीवुड में अपनी शुरुआत कर रही है।