उत्तरकाशी पुलिस नशा कारोबारियों पर नकेल कसने को सक्रिय हो गई है। शहर पुलिस ने जोशियाड़ा पुल के निकट एक होटल के पास एक व्यक्ति को 45 पव्वे व 3 हॉफ अवैध अंग्रेजी शराब के साथ एक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम की एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया है।
शुक्रवार को देर रात जोशियाडा पुल के निकट होटल पुलिस ने जयेन्द्र सिंह निवासी ग्राम भड़कोट धौंतरी पोस्ट सटियालधार, जिला उत्तरकाशी को 45 पव्वे व 3 हाफ बोतल अवैध अंग्रेजी शराब के साथ पकड़ा। व्यक्ति शराब को बेचने के लिए ले जा रहा था। इसी दौरान पुलिस को भनक लगी और वह दबोचा गया। आरोपी के खिलाफ उत्तरकाशी थाना कोतवाली में आबकारी अधिनियम की धारा 60 में अभियोग पंजीकृत किया गया है।