Read in App


• Mon, 29 Jan 2024 5:35 pm IST


सांसद तीरथ सिंह रावत ने किया चोटिंग-उदयपुर सड़क का शिलान्यास, एक हजार की आबादी को मिलेगा लाभ


देवाल। सांसद तीरथ सिंह रावत ने 12 किलोमीटर चोटिंग-उदयपुर सड़क का शिलान्यास किया। उन्होंने विभाग को नियत समय पर सड़क का काम पूरा करने के निर्देश दिए।प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत 11.84 किलोमीटर सड़क बनाने के लिए 679.84 लाख मिले हैं। इस सड़क से इस क्षेत्र के दूरस्थ ग्राम पंचायत उदयपुर के एक हजार की आबादी को लाभ मिलेगा। सांसद तीरथ सिंह रावत ने लोनिवि विभाग को चोटिंग-उदयपुर व हरमल सड़क का काम शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए। इस मौके पर विधायक भूपाल राम टम्टा, जिला पंचायत अध्यक्ष लक्ष्मण रावत, ब्लॉक प्रमुख डॉ. दर्शन दानू, पार्टी के जिलाध्यक्ष रमेश मैखुरी, मंडल अध्यक्ष उमेश मिश्रा, महामंत्री युवराज बसेड़ा, सांसद प्रतिनिधि नरेंद्र बिष्ट और विधायक प्रतिनिधि सुरेंद्र बिष्ट आदि मौजूद रहे।