Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 26 May 2022 2:00 am IST


गोवाः चोर ने घर से चुराया 20 लाख का कीमती सामान, टीवी स्क्रीन पर लिखा I LOVE YOU...


देश में इन दिनों लूटपाट की वारदात तेजी से बढ़ गई हैं। इस बीच गोवा में एक घर से चोर ने 20 लाख रुपये से अधिक सामान की चोरी की है। लेकिन चोर ने चोरी करने के बाद टीवी स्क्रीन पर "आई लव यू" लिखकर फरार हो गया। वहीं पुलिस मामला दर्ज कर चोरों की तलाश में लग गई है।

वहीं पुलिस ने बताया कि यह मामला दक्षिणी गोवा के मडगांव का है। मकान मालिक असीब दो दिन की छुट्टी पर कहीं बाहर गया हुआ था। जब वापस आया तो घर में सभी समानों की जांच की तो पता चला की 20 लाखर के सोने-चांदी का आभूषण और साथ ही डेढ़ लाख की नकदी घर से चोरी हो गई है। फिलहाल पुलिस चोर को खोजने  में लगी हुई है।