Read in App


• Sat, 3 Jul 2021 8:25 am IST


देहरादून : गर्मी के बीच पानी और बिजली व्यवस्था की सांसें फूली, लोग हलकान


उत्तराखंड के मैदानी इलाकों में भीषण गर्मी बेहाल कर रही है। दून में भी कमोबेश यही आलम है। तापमान सामान्य से पांच डिग्री सेल्सियस से अधिक बना हुआ है। ऐसे में अब बिजली और पानी का भी संकट पैदा हो गया है। अनियमित बिजली कटौती और बाधित पेयजल आपूर्ति से लोग हलकान हैं। हर साल की तरह इस बार भी भीषण गर्मी में बिजली और पानी की व्यवस्था चरमरा गई है। दून में डेढ़ दर्जन इलाकों में पानी का संकट बना हुआ है।


वहीं, शहर के 80 फीसद इलाकों में अनियमित बिजली कटौती हो रही है। ऐसे में शहरवासी हलकान हैं, जिम्मेदार विभाग भी लाचार हैं। हालांकि, गर्मी के सीजन से पहले ऊर्जा निगम और जल संस्थान दोनों ही पुख्ता इंतजाम का दावा कर रहे थे, लेकिन अब ऊर्जा निगम लोड बढ़ने के कारण फाल्ट आने का हवाला देकर जिम्मेदारी से बच रहा है। शहर की तमाम कालोनियों में दिनभर में कई बार कटौती की जा रही है।