Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 13 Jan 2022 2:00 pm IST


पौड़ी में एक्टिव केसों की संख्या पहुंची 500 के पार


पौड़ी:  जिले में कोविड के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। बुधवार को जिले में कोविड के एक्टिव केसों की संख्या 500 के पार पहुंच गई। हालांकि पुलिस प्रशासन के साथ ही स्वास्थ्य विभाग लोगों को कोविड गाइड लाइन का पालन करने के लिए जागरूक कर रहा है लेकिन कोविड संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। बुधवार को पौड़ी में कोविड संक्रमण के एक्टिव केसों की संख्या 500 से अधिक हो गई। जिले में कोविड का संक्रमण एक बार फिर तेजी से फैलने लगा है। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को पौड़ी जिले में कोविड के कुल एक्टिव केसों की संख्या 573 हो गई। बुधवार को 139 मामले सामने आए। वहीं पुलिस व स्वास्थ्य विभाग लगातार लोगों से मास्क पहनने, भीड़भाड वाले स्थानों में न जाने की अपील लोगों से कर रहा है।