Read in App


• Mon, 24 May 2021 7:17 am IST


पथरी पुलिस की कच्ची शराब के खिलाफ मुहिम जारी, भटियां तोड़ी


पथरी थानाक्षेत्र के जंगल में पुलिस ने पकड़ी कच्ची शराब की भटठी।
जनपद हरिद्वार में डीएम और कप्तान के आदेश पर पुलिस की टीम ने पथरी थानाक्षेत्र के दीनार पुर इक्कड़ में जंगलों में चलाई जा रही शराब की भट्ठियों को तोड़ा। कार्रवाई से भट्ठी चलाने वाले मौके से फरार हो गए। टीम ने हजारों लीटर लाहन नष्ट किया।
एसएसपी हरिद्वार के निर्देश पर थाना पथरी प्रभारी निरीक्षक अमरचन्द शर्मा ने सिपाहियों को साथ लेकर पथरी के इक्कड़ में गांव में छापा मारा। टीम ने जंगल में चलाई जा रही अवैध शराब की कई भट्ठियों को तोड़ा। और दस हजार लीटर लाहन नष्ट किया।
मौके से दो भट्ठी और ड्रम बरामद किए। कार्रवाई के दौरान भट्ठी चलाने वाले आरोपी मौके से फरार हो गए। जिले में पथरी पुलिस ने पिछले तीन दिनों से अवैध शराब माफियाओं के खिलाफ अभियान यह अभियान शुरू किया गया है।पुलिस कार्यवाही में प्रभारी निरीक्षक थाना पथरी अमरचन्द शर्मा कांस्टेबल प्रमोद जोत सिंह हरीश मुकेश आदि शामिल रहे ।