नई दिल्ली: श्रद्धा हत्याकांड में हर दिन आ रहे नए मोड़ के बीच आरोपी आफताब अमीन पूनावाला के वकील ने मंगलवार को कहा कि आरोपी ने कोर्ट में कभी नहीं स्वीकार किया कि उसने अपनी लिव-इन पार्टनर की हत्या की है। पूनावाला के वकील अबिनाश कुमार ने कहा, मैंने आरोपी आफताब पूनावाला से पांच-सात मिनट बात की। मैंने जब उससे सुबह बात की तो वह शांत और विश्वास से भरा लगा। उसने कोई आक्रामकता नहीं दिखाई।
वकील ने कहा कि उन्होंने आफताब से जब पूछा कि क्या वह इस मामले में कोर्ट की कानूनी प्रक्रियाओं का पालन कर सकेगा और क्या वह बचाव पक्ष के वकील से संतुष्ट है तो उसने सकारात्मक जवाब दिया। उन्होंने बताया, ''उसने कोर्ट में कभी स्वीकार नहीं किया कि उसने श्रद्धा की हत्या की है।'' आफताब के वकील के इस बयान और पुलिस के उन दावों में विरोधाभास दिख रहा है कि आफताब ने श्रद्धा की हत्या करने और उसके शव के टुकड़ों को दिल्ली में विभिन्न स्थानों पर फेंकने का जुर्म कबूल कर लिया है। उन्होंने कहा कि पूनावाला का परिवार बाहर आने से डर रहा है और इस मामले के कुछ शांत होने का इंतजार कर रहे हैं।