पौड़ी : उद्यान महकमे से पंकज स्वरूप रतूड़ी ज्येष्ठ उद्यान निरीक्षक से सेवानिवृत्त हो गए। उनकी अभी 20 महीने की सेवा और थी। रतूड़ी उद्यान महकमे में तकनीकी कर्मचारी संघ में कई पदों पर भी रहते हुए कर्मचारियों के हितों की लड़ाई लड़े हैं। संघ में रतूड़ी जिला मंत्री से लेकर प्रांतीय संयुक्त मंत्री, गढ़वाल मंडल के अध्यक्ष भी रहे। सेवानिवृत्त पर जिला उद्यान अधिकारी और संयुक्त निदेशक दफ्तर के अफसरों और कार्मिकों ने रतूड़ी को भावभिनी विदाई दी और उनके कामों की सरहाना की। रतूड़ी ने 34 साल 7 महीने 20 दिन की सेवा विभाग को दी। इस दौरान उन्होंने अल्मोड़ा, टिहरी, उत्तरकाशी, हरिद्वार और पौड़ी जिले में विभिन्न पदों पर रहे और उन्होंने उद्यान पर्यवेक्षक से अपनी सेवाएं शुरू की थी।