गरुड़। गरुड़ बैजनाथ रेंज के गैरलैख, पुरडा, अमोली, के जंगलों में लगातार आग लगने से लाखों की वन संपदा खाक हो गई है। आग लगने की सूचना के बाद सोमवार को वन विभाग की टीम आग बुझाने गैरलेख पहुंची। उन्होंने किसी तरह आग पर काबू पाया। लोगों से भी आग बुझाने में सहयोग की अपील की। आग बुझाने में चंदन कुमार वन आरक्षी, प्रताप सिंह, पुष्कर सिंह, दैनिक श्रमिक गोपाल सिंह, आंनद राम, नवीन राम, राहुल कुमार, फायर वाचर आदि शामिल रहे।