Read in App


• Tue, 16 Feb 2021 3:20 pm IST


सौंदर्य करण कर भव्य बनाया जाएगा आचार्य किशोरी दास वाजपेयी चौक- दीपक रावत


हरिद्वार। कुंभ मेला अधिकारी दीपक रावत ने कहा कि कनखल चौक बाजार स्थित आचार्य किशोरी दास वाजपेयी चौक का सुंदरीकरण कर इसे भव्य और आकर्षक चौक बनाया जाएगा । साथ ही उन्होंने कनखल की ऐतिहासिक धरोहर माने जाने वाले तीन कुओं का सौंदर्यीकरण करने की भी मंजूरी दी । कुंभ मेला अधिकारी दीपक रावत आचार्य किशोरी दास वाजपेई की जयंती के मौके पर हरिद्वार प्रेस क्लब की ओर से आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बोल रहे थे। इस दौरान उन्होंने हरिद्वार प्रेस क्लब के प्रस्ताव पर हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण की ओर से इस चौक का सौंदर्य करण के कार्य का नारियल फोड़कर शुभारंभ किया ।उन्होंने कहा कि साहित्य सृजन के क्षेत्र में आचार्य किशोरी दास वाजपेई का अविस्मरणीय योगदान है। उनके साहित्य को संजोकर नई पीढ़ी के लिए उसे उपलब्ध कराया जाना चाहिए। उन्होंने माल्यार्पण कर आचार्य किशोरी दास वाजपेई को श्रद्धा सुमन अर्पित किए। प्रेस क्लब के अध्यक्ष दीपक नौटियाल ने कहा कि आचार्य किशोरी दास वाजपेई महान साहित्यकार और हिंदी के पाणिनि थे । हरिद्वार प्रेस क्लब ने अपने भवन का नाम भी उन्हीं के नाम पर रखा हुआ है। उन्होंने सरकार से आचार्य किशोरी दास वाजपेई के नाम पर विश्वविद्यालय में शोध पीठ स्थापित करने की मांग की। प्रेस क्लब के महामंत्री धर्मेंद्र चौधरी ने कहा कि आचार्य किशोरी दास वाजपेई नई पीढ़ी के साहित्यकारों के लिए सदैव मार्गदर्शक रहेंगे ।अपर मेला अधिकारी हरवीर सिंह ने भी किशोरी दास वाजपेई को महान व्यक्तित्व का धनी बताया।  इस दौरान कार्यक्रम के संयोजक सुनील दत्त पांडे, उप मेला अधिकारी दयानंद सरस्वती, प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष राजेश शर्मा, संजय आर्य, कुलभूषण शर्मा, त्रिलोक चंद भट्ट, राजेंद्र नाथ गोस्वामी, अमित शर्मा, मनोज खन्ना बालकृष्ण शास्त्री,  सुरेंद्र शर्मा, डॉक्टर शिवा अग्रवाल, विवेक शर्मा , डॉक्टर रजनीकांत शुक्ला,  अविक्षित रमन, तनवीर अली,  शिवकुमार शर्मा, भगवत शरण अग्रवाल, लव कुमार गुप्ता, पिंकी खन्ना समेत बड़ी संख्या में पत्रकार और अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।