बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान आज अपना 57वां बर्थडे मना रहे हैं। सलमान खान अपनी प्रोफेशनल लाइफ में तो बेहद सफल रहे हैं। उन्होंने हिंदी सिनेमा जगत को एक से बढ़कर एक सुपरहिट फ़िल्में दी हैं। वहीं वे छोटे पर्दे पर भी अपने मोस्ट कॉन्ट्रोवर्शियल रिएलिटी शो बिग बॉस से छाए रहते हैं, लेकिन उनकी व्यक्तिगत जिंदगी काफी उलझी है। वे 57 की उम्र में भी सिंगल हैं। हालांकि उनके एक नहीं कई अफेयर रहे लेकिन उनका कोई भी रिश्ता शादी के मुकाम तक नहीं पहुंच सका। उनके मिंगल होने का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
सलमान के जन्मदिन पर उनका एक पुराना इंटरव्यू वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने बच्चों की चाहत को लेकर अपने दिल की बात कही थी।एक्टर ने कहा था कि 'उन्हें बच्चे चाहिए लेकिन 'मां नहीं चाहिए।' दरअसल, सलमान खान बच्चों से बेहद प्यार करते हैं, वे अक्सर अपने भतीजे आहिल और भतीजी आयत के साथ मस्ती करते हुए नजर आते हैं। एक्टर ने इस साल के शुरुआत में ही इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया था जिसमें वे अपने भांजा-भांजी के साथ अपनी फिल्म 'रेस 3' के गाने 'अल्लाह दुहाई है' पर शानदार डांस करते हुए नजर आये थे।
वायरल हो रहा पुराना इंटरव्यू साल 2019 का है, जिसमें सलमान खान से पूछा गया था कि वह बच्चों को बेहद प्यार करते हैं? इस पर जवाब देते हुए उन्होंने कहा था, "(मुस्कुराते हुए) मुझे बच्चे चाहिए, लेकिन बच्चों के साथ मां आती है, मुझे मां नहीं चाहिए, लेकिन उन्हें मां चाहिए, लेकिन मेरे पास उनकी देखभाल के लिए पूरा गांव है, शायद मैं सभी के लिए विन-विन सिचुएशन में काम कर सकूं।'