Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 27 Jun 2024 5:08 pm IST

अपराध

बिजनौर से बुलाकर दरिंदे ने महिला को मार डाला, मासूम बच्चो पर भी नहीं आया रहम



राजधानी देहरादून के थाना पटेल नगर क्षेत्र में ट्रिपल मर्डर केस के मामले में  दून पुलिस ने खुलासा किया। एसएसपी देहरादून अजय सिंह का कहना है कि कल शाम को देहरादून के पटेल नगर क्षेत्र में एक महिला के शव के साथ दो बच्चों के शव को बरामद किया गया ,सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी "हसीन" को गिरफ्तार कर लिया गया है जो की उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले का रहने वाला है । पुलिस का कहना है कि आरोपी का महिला के साथ संबंध थे ऐसे में महिला आरोपी के साथ रहना चाहती थी मगर आर्थिक तंगी होने की वजह से वह महिला को अपने पास में नहीं रख पा रहा था। जिसको लेकर दोनों के बीच में विवाद चल रहा था। आरोपी ने इन सब से तंग होकर  महिला का  गला दबाकर हत्या कर दी साथ ही उसके  मासूम बच्चों को भी मौत के घाट उतार दिया।  आज प्रेस वार्ता करते हुए  SSP अजय सिंह ने पूरे मामला का खुलासा किया है। 
आपको बता दे की पुलिस के मुताबिक हत्या का मूल कारण आरोपी का शादी सशु होते हुए भी नाजायज़ सम्बन्ध रखना था। इसी के साथ आरोपी को इस बात का डर भी सता रहा था की अन्य महिला से संबंधों के बारे में उसके परिजनो को भी पता चल जाएगा।