Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 22 Feb 2022 10:30 am IST

जन-समस्या

गंभीर ! बच्चों की सेहत से खिलवाड़, भेजे गए एक्सपायरी अंडे


चम्पावत: चम्पावत जिले में नौनिहालों के सेहत से खिलवाड़ की कोशिश का मामला सामने आया है। यहां निदेशालय की ओर से बच्चों के लिए खराब और कालिख लगे एक्सपायरी अंडे भेजे गए हैं। मामला सामने आने के बाद अब अधिकारी निदेशालय को इसकी रिपोर्ट भेजने की तैयारी कर रहे हैं। वहीं अपने क्षेत्र में खराब अंडों को बांटने से मना कर रहे आगनबाड़ी कार्यकत्रियों पर दबाव बनाने की भी बातें भी सामने आई हैं। जानकारी के मुताबिक बाल पोषण योजना के तहत चम्पावत जिले के आंगनबाड़ी केंद्रों को हजारों अंडे वितरित करने के लिए मिले हैं। मगर जिले के विभिन्न क्षेत्रों में आए अधिकतर अंडे खराब और कालिख लगे हैं जो एक्सपायर हो चुके हैं। बताया जा रहा है कि आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां अपने क्षेत्र में खराब अंडों को बांटने से मना कर चुकी हैं लेकिन उन पर जबरदस्ती बांटने का दबाव बनाया जा रहा है।