हरिद्वार। द विजडम ग्लोबल स्कूल के चेयरमैन यूसी जैन ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर स्कूल में आयोजित समारोह में झंडारोहण किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि आजादी के बाद 75 सालों में देश में हर क्षेत्र में तरक्की की है। हमें सशक्त भारत बनाने के लिए भरपूर योगदान करना होगा। उन्होंने कहा कि जिन शहीदों के दम पर हमें आजादी मिली उनका योगदान कभी भी भुलाया नहीं जा सकेगा। उन्होंने काकी स्वतंत्रता दिवस का पावन दिन हम सब के लिए बेहद अहम है। हमें इस गौरवशाली विरासत को संजो कर रखना है। इस अवसर पर स्कूल के प्रधानाचार्य संजय देवांगन, निदेशक सोनल जैन, संस्थापक ट्रस्टी नीता जैन, ऋषभ जैन और समन्वयक श्वेता कोचर सहित अन्य वक्ताओं ने प्रेरणादाई संबोधन दिया बच्चों की सांस्कृतिक प्रस्तुति में कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए।