बागेश्वर। पगना गांव के एक बुजुर्ग की घास काटने जाते समय सरयू में बहने से मौत हो गई। ग्रामीणों की मदद से पुलिस और फायर सर्विस के जवानों ने शव को नदी से निकाला। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।
शुक्रवार सुबह करीब आठ बजे पगना गांव के दान सिंह (62) पुत्र कुशल सिंह खेत में घास काटने जा रहे थे। सरयू नदी पार करते समय उनका पैर फिसल गया और तेज बहाव की चपेट में आकर वह नदी में बहते चले गए। सूचना पर राकेश नेगी और अन्य युवा नदी की ओर दौड़े। ग्राम प्रधान बीना नेगी की सूचना पर पुलिस और फायर सर्विस के जवान भी मौके पर पहुंचे।