बागेश्वर: यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने अपर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर बाहर से आने वाले हर दुकानदार की कोरोना जांच करने की मांग की। सभी लोगों की आरटीपीसीआर जरूरी करने की सलाह दी। इससे उत्तरायणी जैसे पर्व पर लोगों को बिना वजह लॉकडाउन जैसी परिस्थिति से न उलझना पड़ा। जिलाध्यक्ष कवि जोशी के नेतृत्व में कार्यकर्ता अपर जिलाधिकारी सीएस इमलाल से मिल। उन्होंने बताया कि 15 दिन बाद बागेश्वर में उत्तरायणी मेला है। इसके लिए अभी से दुकानदार बागेश्वर आने लगे हैं। उन्होंने कौसानी, काफलीगैर समेत सभी बोर्डरों में बाहर से आने वाले लोागें की जरूरी जांच करने की मांग की है। आरटीपीसीआर के अलावा ट्रूनेट जांच हर हाल में करें।