ओटीटी पर कल यानी नौ दिसंबर को रिलीज होने वाली फिल्म 'ब्लर' तापसी पन्नू के होम प्रोडक्शन तले बनी है। इस फिल्म के जरिए एक्ट्रेस तापसी पन्नू बतौर निर्माता अपने करियर की शुरुआत करने जा रही हैं। इस फिल्म का निर्देशन अजह बहल ने किया है। बता दें कि तापसी पन्नू की फिल्म 'ब्लर' का ट्रेलर लॉन्च होने के बाद से ही दर्शकों में इसका जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है। ये फिल्म एक साइकोलॉजिकल थ्रिलर है, जो सीधे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने वाली है। फिल्म की स्क्रीनिंग के दौरान इसके कई सितारे भी मौजूद रहे जिसमें अभिनेत्री तापसी पन्नू, गुलशन देवैया, गोल्डी बहल, दृष्टि धामी, पद्मिनी कोल्हापुरे, मेयांग चांग और प्रियांक शर्मा शामिल हुए थे। इस दौरान तापसी पन्नू ने ब्लैक कलर की ड्रेस पहनी थी, जिसमें वे बेहद ही ग्लैमरस नजर आ रही थीं।