Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 10 Jan 2023 3:13 pm IST


अब गाड़ी की पार्किंग भी बताएगा Apple, कंपनी ने लांच किया धमाकेदार फीचर


एप्पल कंपनी ने अपने मोबाइल फोन्स के मैप में धमाकेदार फीचर को शामिल कर दिया है जो यूजर्स को बेहद पसंद आएगा। इस फीचर की खासियत ये है कि इसके माध्यम से कार मालिक यह पता कर पाएंगे कि आसपास कार पार्क करने की जगह कहां पर है, यानी कि पार्किंग कहां पर मौजूद है। इस फीचर की मदद से मालिकों का समय तो बचेगा ही साथ प्रदूषण भी कम होगा क्योंकि कई बार लोग पार्किंग की तलाश में काफी दूर तक चले जाते हैं।
खबरों की मानें तो स्पॉट हीरो के सीईओ और संस्थापक मार्क लॉरेंस के हवाले से कहा जा रहा है कि  'हम ड्राइवर्स को आसान और किफायती पार्किंग उपलब्ध करवाने के लिए नए तरीके तलाश रहे हैं। जानकारी के मुताबिक इस नए फीचर का इस्तेमाल अब एप्पल यूजर्स कर सकते हैं। वहीं मैक यूजर्स भी इस फीचर का इस्तेमाल करके रास्ता तलाश कर सकते हैं और अपने आसपास की कार पार्किंग खोज सकते हैं। सबसे बड़ी खासियत ये है कि एप्पल मैप को छोड़े बगैर आप स्पॉट हीरो की वेबसाइट पर पहुंचा दिए जाएंगे और यहां पर जाकर पार्किंग खोज पाएंगे। यूजर्स इलेक्ट्रिक चार्जिंग व्हीलचेयर एक्सेसिबिलिटी के साथ ही वैले सेवा एयर पार्किंग स्पॉट की भी तलाश कर  सकेंगे।  साथ ही जरूरत के अनुसार आप फिल्टर चुन सकते हैं। यह सेवा सिर्फ यूएस और कनाडा के लिए ही शुरू की गई है। हालांकि ये सेवा भारत के एप्पल यूजर्स को कब मिल पायेगी इसकी अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है।