विश्वनाथ पूर्व सैनिक कल्याण समिति की ओर से आयोजित होने वाले सैनिक दीपावली मेले का शुभारंभ हो गया है। पहले दिन मेले में देव डोलियों का स्वागत व पूजा-अर्चना की गई। मेला 1 नवंबर तक आयोजित होगा।
मंगलवार को रामलीला मैदान में मेलेे का शुुभारंभ जिलाधिकारी मयूर दीक्षित, एसपी मणिकांत मिश्रा व आप पार्टी के कर्नल अजय कोठियाल ने किया। मेले में विभिन्न विभागों के स्टालों के साथ खेल तमाशे भी लगाए गए हैं। विश्वनाथ पूर्व सैनिक कल्याण समिति के संरक्षक सेवानिवृत्त मेजर आरएस जमनाल ने कहा कि मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ ही सम्मान समारोह भी आयोजित किए जाएंगे।