Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 22 Mar 2022 10:00 pm IST


उत्तराखंड में 24 घंटे में मिले 22 नए संक्रमित, 41 स्वस्थ, एक्टिव केस 297


उत्तराखंड में 24 घंटे के भीतर कोरोना के 22 नए मरीज मिले हैं, जबकि 41 मरीज स्वस्थ हो गए हैं. ऐसे में एक्टिव केस की संख्या 297 हो गई है. पिछले 24 घंटे में एक भी कोरोना मरीज की मौत नहीं हुई है. प्रदेश में सैंपल पॉजिटिविटी रेट की बात करें तो 0.43% है. उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, एक जनवरी 2022 से लेकर अभीतक प्रदेश में 91,991 मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें से 88,212 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. कोरोना संक्रमित मरीजों का रिकवरी रेट 95.89% है. वहीं, अब तक 272 मरीजों की मौत हुई है.