ऑलवेदर रोड परियोजना में रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड हाईवे पर गुप्तकाशी से सोनप्रयाग के बीच घटिया निर्माण कार्य को लेकर शेरसी व मैखंडा के ग्रामीणों का आंदोलन 61वें दिन भी जारी रहा।
पूर्व जिपं सदस्य राजाराम सेमवाल के नेतृत्व में ग्रामीणों ने शेरसी बाजार में नारेबाजी के साथ एनएच व प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। आंदोलनकारियों ने कहा कि आंदोलन को दो माह हो चुके हैं, लेकिन अभी तक शासन, प्रशासन व एनएच ने सुध नहीं ली है। हाईवे चौड़ीकरण के लिए आठ माह पूर्व की गई कटिंग से क्षतिग्रस्त हुई परिसंपत्तियों की मरम्मत नहीं की गई है। प्रशासन को अवगत कराने के बाद भी एसडीएम द्वारा मामले में खानापूर्ति की गई। इस मौके पर बीरेंद्र लाल, प्रेम लाल अग्रवाल, सुमित अग्रवाल मौजूद थे।